होम / अचानक चलती बस में लगी आग, धुआ देख मची अफरा – तफरी

अचानक चलती बस में लगी आग, धुआ देख मची अफरा – तफरी

• LAST UPDATED : March 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक चली बस में आग लग गई। जिस कारण बस में बैठे समर्थकों में अफरा – तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस आपात जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए जा रही है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। बता दे कि शनिवार को जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। आज पटना में महागठबंधन के जनविश्वास रैली में शामिल होने के पश्चिम चंपारण से एक बस खुली थी। बस में कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। बस रात करीब 9 बजे पश्चिम चंपारण से खुली थी। रात 11 बजे बस जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार पहुंची।

तभी अचानक बस में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकलने लगी। इसी भनक चालक को नही लगी। महज कुछ ही देर में चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। बस से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख बस में बैठे समर्थक में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। आनन फानन में सभी समर्थक बस से बाहर निकलने लगे। चालक भी बस को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया।

थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी

मौके पर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किए। लेकिन कोई फायदा नही हुआ। आग की लपटे बढ़ती गई। स्थानीय लोगो के द्वारा मोतीपुर थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के आलोक पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी मामले की जानकारी दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचे में समय लग गया।

जिस कारण बस धू – धू कर पूरी तरह जल गई। हालाकि कोई समर्थक को कुछ नही हुआ। सभी 54 समर्थक पूरी तरह से सुरक्षित है। पूरे मामले पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। जिसमे 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई। जिस कारण बस पूरी तरह जल कर राख हो गया। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Also Read: PM Modi Bihar Visit: PM मोदी ने औरंगाबाद में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox