India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Nal Jal Yojna: बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब गांव और देहात वाले क्षेत्रों में दोपहर के समय दो गंटे तक पेयजल की आपूर्ति होगी। लेकिन बता दे कि ये फिलहाल के लिए तात्कालिक व्यवस्था है। जानकारी के मुताबिक पहले दोपहर के वक्त एक घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ा कर दो घेटे कर दिया गया है। इस फैसले से गांव के लोगों को राहत मिल सकती है।
बता न नल-जल योजना के तहत सुबह में तीन घंटे, दोपहर के समय 1 घंटे और शाम के वक्त दो घंटे तक पेयजल की आपूर्ति होती है। लेकिन अब बढ़ती गर्मी के साथ पानी की आवश्यक्ता भी लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए पीएचईडी की ओर से यह फैसला लिया गया है। नए निर्णय के तहत अब दोपहर के समय अतिरिक्त एक घंटे ज्यादा पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
बता दें कि आज भी कुछ गांव और टोलों की निर्भरता चापाकल पर है। बढ़ रही गर्मी और पानी की कमी को देखते हुए खराब हुए चापाकलों को ठीक कराया जा रहा है। वहीं जहां चापाकल बंद पड़े हैं, वहां नए चापाकल गाड़े जा रहे हैं। इस काम के लिए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को आदेश भी दिया गया है। बता दें कि फिलहाल वर्तमान में 2595 चापाकल लगाए जाने का टारगेट है।