होम / Nalanda Crime : सवा घँटे में 23 लाख की डकैती, परिवार को बनाया बंधक फिर किया ये काम

Nalanda Crime : सवा घँटे में 23 लाख की डकैती, परिवार को बनाया बंधक फिर किया ये काम

• LAST UPDATED : March 10, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Nalanda Crime: नालंदा में नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार की रात किराना व्यवसाय के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनपुर स्थित कमरपुर मोड़ के समीप की है। डकैती की घटना कमलेश कुमार के घर स्थित दुकान में हुई है।

पीड़िता ने दी जानकारी

घटना के संबंध में पीड़िता रिंकू कुमारी ने बताया की शनिवार रविवार की रात 12:15 बजे नकाबपोश डकैत घर के मुख्य दरवाजे का ताला काट घुस आए और गाली गलौज करते हुए बंदूक की नोक पर मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। मारपीट के डर से घर के स्टोरबेल और पेटी बक्शे की चाभी उन्होंने दे दिया। घर में सवा घंटे तक रुक कर नकाबपोश बदमाशों ने करीब 20 लाख के जेवरात और 3 लाख नगद लूट लिए।

पुलिस को दी जानकारी

7 से 8 की संख्या में घर में घुसे नकाबपोश डकैतो ने उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। साथ ही बच्चों को भी अपने कब्जे में ले लिया। सभी को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और पेटी-बक्से एवं स्टोर वेल का ताला तोड़कर गहने-जेवरात एवं नगदी की डकैती कर ली। डकैतों के जाने के बाद किसी तरह से वे लोग बंधन मुक्त हुए और कमरे का दरवाजा तोड़ कर घर के बाहर आए और इसकी सूचना आस पड़ोस और स्थानीय पुलिस को दी गई।

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया

पीड़िता की माने तो नकाबपोश डकैत लोकल भाषा में बातचीत कर रहे थे। वे हर-वे हथियार, रड और कटर से लैस थे। डकैतों का कहना था कि उन्हें गांव के ही लोगों ने घर में 50 लाख के करीब जेवरात रहने की बात बताई थी। दम्पत्ति घर में ही किराना दुकान चलाते हैं। पति-पत्नी के अलावा घर में दो बच्चे मौजूद थे। घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मेंन गेट का ताला तोड़ कर परिवार को बंधक बना घटना को अंजाम दिया गया है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 

Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह

Luwak Coffee: बिल्ली के मल से बनी कॉफी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दिल्ली से पटना तक रेड, एक्शन में CBI और ED ने एक साल मे बिहार के इन नेताओं के घर की छापेमारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox