होम / Nalanda News: नालंदा में मछली पकड़ने गए तीन लोगें की मौत, 1 को आया हार्ट अटैक

Nalanda News: नालंदा में मछली पकड़ने गए तीन लोगें की मौत, 1 को आया हार्ट अटैक

• LAST UPDATED : April 27, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Nalanda News: नालंदा के बिगहा गांव में शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है। जानकारी के मुताबिक मछली पकड़ने गए तीन युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इन तीनों की मौत की खबर सुनते ही म़ृतक के एक परिजन को हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है। मरने वाले परिवार के लोगों का रो-रोकर बुड़ा हाल है।

कैसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक गांव खंधा में तीन युवक तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान करंट लगने के बाद तालाब में गिर जाने की वजह से तीनों की मौत हो गई। जब शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस तार से करंट लगी थी, उसे ग्रामीणों द्वारा अलग किया गया। फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक पंकज राम के पर परिवार में एक महिला को हार्ट अटैक आ गया।

मृतक की हुई पहचान

करंट लगने से मरने वालों की पहचान अजय कुमार, गुलशन कुमार और पंकज राम के रूप में की गई है। जिसमें दो अपने भाई और मामा बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ तीनों शख्स को अस्पताल भेजा। लेकिन घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हे गई थी। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा थोड़ी देर तक सड़क को भी जाम किया गया। बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर हटाया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीएसपी ने दी घटना की जानकारी

हादसे को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन युवक मछली पकड़ने के लिए गए थे। तभी तीनों बिजली की ता की चपेट में आ गए। जिसके बाद तीनों की मौत तालाब में गिरकर हो गई।

Also Read: Begusarai Accident: बेगूसराय में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जलकर मरे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox