India News ( इंडिया न्यूज ) Nalanda News: नालंदा के बिगहा गांव में शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है। जानकारी के मुताबिक मछली पकड़ने गए तीन युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इन तीनों की मौत की खबर सुनते ही म़ृतक के एक परिजन को हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है। मरने वाले परिवार के लोगों का रो-रोकर बुड़ा हाल है।
जानकारी के मुताबिक गांव खंधा में तीन युवक तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान करंट लगने के बाद तालाब में गिर जाने की वजह से तीनों की मौत हो गई। जब शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस तार से करंट लगी थी, उसे ग्रामीणों द्वारा अलग किया गया। फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक पंकज राम के पर परिवार में एक महिला को हार्ट अटैक आ गया।
करंट लगने से मरने वालों की पहचान अजय कुमार, गुलशन कुमार और पंकज राम के रूप में की गई है। जिसमें दो अपने भाई और मामा बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दल बल के साथ तीनों शख्स को अस्पताल भेजा। लेकिन घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हे गई थी। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा थोड़ी देर तक सड़क को भी जाम किया गया। बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर हटाया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन युवक मछली पकड़ने के लिए गए थे। तभी तीनों बिजली की ता की चपेट में आ गए। जिसके बाद तीनों की मौत तालाब में गिरकर हो गई।
Also Read: Begusarai Accident: बेगूसराय में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जलकर मरे
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…