India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के राजगीर में आज नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर आज विधिवत उद्घाटित प्रधानमंत्री के द्वारा हुआ। मोदी ने उद्घाटन के साथ एक पौधा भी लगाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने संयुक्त रूप से परिसर के उद्घाटन का हिस्सा बने और मोदी का धन्यवाद भी किया। आपक बता दे 455 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक परिसर का निर्माण छात्रों के भविष्यों को एक आधुनिक रूप देगी इसी सोच के साथ किया गया है।
Read More: Bhagalpur: पुलिस का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’, 7 मजदूरों को नंगा करके पीटा, जानिए पूरा मामला
प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी का धन्यवाद किया और बधाई दी। इस ऐतिहासिक कदम पर सभी लोग बिहार में शिक्षा के विकास को देख कर अत्यंत हर्ष और उत्साह प्रकट कर रहे है। मोदी ने भाषण के दौरान कहा की यह उनके लिए सौभाग्य की बात है की प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के 10 दिन के भीतर ही उन्हें समारोह का हिस्सा बनने और नालंदा आने का अवसर मिला। उद्घाटन समारोह में कई अतिथि, शिक्षाविद और छात्र उपस्थित थे। नीतीश कुमार ने कहा, “नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का प्रतीक है। इससे बिहार को वैश्विक शिक्षा पर एक प्रमुख स्थान मिलेगा।”
Read More: Bihar News: फतुहा में अनन्या एक्सप्रेस पर पथराव, एक सप्ताह में तीसरी घटना