होम / Nameplate Row: कांवड़ियों की सरकार से मांग, दुकानदारों का नाम लिखकर बताना बेहद जरूरी

Nameplate Row: कांवड़ियों की सरकार से मांग, दुकानदारों का नाम लिखकर बताना बेहद जरूरी

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Nameplate Row: यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के आगे नेमप्लेट लगाने के आदेश ने गया रेलवे जंक्शन पर कांवड़ियों की सराहना प्राप्त की है। गया रेलवे जंक्शन से कांवड़ियों का जत्था सोमवार को देवघर की ओर रवाना हुआ, और इस दौरान जंक्शन भगवा रंग में रंग गया। कांवड़ियों ने यूपी सरकार के इस आदेश की जमकर तारीफ की है और इसे जनहित में उठाया गया एक सकारात्मक कदम बताया है।

श्रद्धालुओं ने बताया

कांवड़ियों ने कहा कि इस आदेश से धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को मदद मिलेगी। विष्णु प्रसाद नामक कांवड़ी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए। उनके अनुसार, जहां श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होती है, वहां दुकानों की पहचान होना अत्यंत आवश्यक है ताकि कांवड़ियों को सही दुकानों से सामान मिल सके। यह व्यवस्था धर्म से जुड़ी नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लोगों को सुविधा देने वाली है।

सुरेश साव ने भी यूपी सरकार के आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि वह झारखंड के चतरा से गया रेलवे जंक्शन होते हुए देवघर जा रहे हैं। उनका मानना है कि दुकानों पर नेमप्लेट की व्यवस्था से श्रद्धालुओं को यह पता चल सकेगा कि वे किस दुकानदार से सामान ले रहे हैं। इस पहल से यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचा जा सकेगा और श्रद्धालुओं की सुविधा में वृद्धि होगी।

इस आदेश को लेकर कांवड़ियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट किया है कि वे इस निर्णय को यात्रा की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।

ये भी पढ़ें: Monsoon Session 2024: विपक्ष के नेता का सरकार पर हमला, बोले-“नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा…”

ये भी पढ़ें: Accident: भागलपुर में बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान 10 युवक डूबे, 3 की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox