होम / National Highway: अब पटना आना-जाना होगा आसान, NH-19 पर बन रहा ‘रोड ओवर ब्रिज’ जानिए कबसे शुरू

National Highway: अब पटना आना-जाना होगा आसान, NH-19 पर बन रहा ‘रोड ओवर ब्रिज’ जानिए कबसे शुरू

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), National Highway: छपरा से पटना की यात्रा अब और भी सुगम हो जाएगी, क्योंकि नेशनल हाईवे-19 पर बिशुनपुरा में एक नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण तेजी से चल रहा है।

एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, इस पुल का निर्माण 5 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद, पुल को चार हफ्तों तक क्योरिंग के लिए बंद रखा जाएगा, जिससे कंक्रीट पूरी तरह से सख्त हो सके। पुल की क्योरिंग प्रक्रिया के बाद, अगस्त के अंत तक पुल को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है।

बिशुनपुरा पर बन रहा रोड ओवर ब्रिज

पिछले साल नवंबर से बिशुनपुरा का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पुल के नए निर्माण कार्य की गति को देखकर लगता है कि यह जल्द ही यातायात के लिए खुल जाएगा। यह पुल छपरा से पटना के बीच यात्रा को बहुत सरल और सुविधाजनक बना देगा, क्योंकि यह मार्ग पर अन्य पुलों और संरचनाओं के निर्माण का काम भी पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Bihar Law and Order: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने CM नीतीश को घेरा, कहा- ‘बिहार में सरकार…’

एनएच-19 का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ दशक से जारी है, जिसमें कई अड़चनें आईं। हालांकि, अब यह सड़क लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और अंतिम चरण में है। शीतलपुर पट्टी और दिघवारा में भी पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जिससे छपरा से पटना तक की यात्रा समय और लागत दोनों में कमी आएगी।

परियोजना निदेशक ने बताया

एनएचएआई के परियोजना निदेशक राजू कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है और निर्धारित समय पर पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुल की क्योरिंग के बाद इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर और आसान यात्रा का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Nameplate Row: कांवड़ियों की सरकार से मांग, दुकानदारों का नाम लिखकर बताना बेहद जरूरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox