होम / NEET 2024: आरोपी छात्र ने कबूला जुर्म, फूफा ने कराई थी सेटिंग, परीक्षा से एक रात पहले मिला प्रश्न पत्र

NEET 2024: आरोपी छात्र ने कबूला जुर्म, फूफा ने कराई थी सेटिंग, परीक्षा से एक रात पहले मिला प्रश्न पत्र

• LAST UPDATED : June 20, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: NEET परीक्षा के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे बिहार के दानापुर से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नगर परिषद में तैनात एक इंजीनियर सिकंदर प्रदेश यादवेंदु ने यह बात कबूल की है की उसने अपने भतीजे की NEET परीक्षा में मदद की थी। बच्चे के पास परीक्षा से एक रात पहले ही प्रश्न पत्र पहुंचा दिया गया था। जानकारी के मुताबिक छात्र से भी पूछताछ के बाद उसने बताया की उसके फूफाजी ने एक रात पहले सवाल पत्र उसे सौंपा था और अगले दिन 100% वही सवाल परीक्षा में आए। इस खबर के बाहर आने के बाद छात्रों में क्रोध और भारी आक्रोश के साथ काफी निराशा देखी गई। इस घटना ने परीक्षा की अनुशासन और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More: Patna: मेट्रो के काम में बढ़ी तेजी, मानसून से पहले पीयू के पास होगी TBM 2 लॉन्च

जमकर हुआ प्रदर्शन

इस घटना को सुनके छात्रों का गुस्सा आसमान छू रहा है। कई छात्र एक बार फिर से सड़क पर प्रदर्शन करने उतर पड़े, जी सदौरन एक छात्रा, प्रिया सिंह, ने कहा, “यह हम्सब्के लिए किसी हादसे से काम नहीं है। दिन-रात मेहनत करके हमने एग्जाम की तैयारी की थी और यह जानकार बहुत दुःख हुआ कि हमारी मेहनत पर पानी फिर गया है। हमसब की उम्मीद अब बस सरकार से है की हम सभी को सरकार से इस मामले में न्याय मिले और इतना ही नहीं इस जुर्म के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।” छात्र मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दे की इस मामले में पटना से पटना में 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें 4 छात्र शामिल हैं।

Read More: Nalanda Crime: क्लास में घुसकर हेड मास्टर को मारी गोली, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox