India News Bihar( इंडिया न्यूज), Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है। इससे पहले, पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है कि सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ये तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने उनके कमरे सील कर दिए हैं और उनके लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
नीट पेपर लीक मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सीबीआई ने पेपर चोरी करने वालों से लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने और उन्हें रटाने में शामिल संदिग्धों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सीबीआई ने इस मामले में 25 दिनों के भीतर विभिन्न राज्यों से 42 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि वे अब केवल एक मिसिंग लिंक की तलाश में हैं, जो पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित हो सकता है।
सीबीआई इस कड़ी को तलाश रही है कि ट्रक की सूचना आरोपियों तक कैसे पहुंची और यह सूचना किसने दी। इससे पहले सीबीआई ने पंकज कुमार और राजू कुमार नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, पंकज ने ही ट्रक से पेपर चुराए थे। सीबीआई इनसे पूछताछ कर ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वाले की जानकारी इकठ्ठा कर रही है। बुधवार को सीबीआई ने पंकज और राजू से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की थी।
नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस पादरी वाला और जस्टिस मनोज की पीठ करेगी। इससे पहले, पीठ ने 11 जुलाई को परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी।
इस मामले में सीबीआई की तेज़ी से कार्रवाई और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों को सजा मिलेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।