India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार शिक्षा विभाग का नया नियम आया है जो यह कहता है कि जहां से दसवीं की कब होगी वहीं पर 11वीं का नामांकन भी लेना होगा। 11वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल्स में आवेदन आमंत्रण आ गए हैं। इस नए नियम के पीछे का लक्ष्य यह है कि विद्यार्थियों के पढ़ाई में 9 से लेकर 12 तक के सफर में कोई भी रूकावट या सुविधा ना आए। नहीं उन्हें दसवीं के बाद इस परेशानी से जूझना पड़े की किस स्कूल में दाखिला ले। विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर अभी कहीं नियम अदले बदले जा रहे हैं। और अभी नया नियम जुड़ गया है। पर यदि कोई भी विद्यार्थी दसवीं के बाद किसी और विद्यालय में अपना 11वीं का नामांकन करना चाहता है तो उसे शिक्षा पदाधिकारी से बात करके आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेकर तय करना होगा।
शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह इस नए नियम के संबंध में यह कहना है कि नया नियम विद्यार्थियों के सफर में उनका काफी साथ देगा। दसवीं के बाद ये नियम अब छात्रों को केंद्रित रखेगा। साथी अगर कोई बच्चा काफी वक्त से स्कूल में है तो आगे की पढ़ाई भी खत्म करने के लिए स्कूल में रहकर आगे बढ़ाना उसके लिए आसान होगा। एक ही माहौल में पड़कर सीख कर आगे बढ़ाना किसी भी बच्चों के लिए अच्छा माहौल साबित होगा। 2024–2025 के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रति ऑनलाइन पोर्टल प्रति 11वीं के लिए आवेदन आमंत्रण ए चुके हैं। विद्यार्थियों को 9–12 तक के सफर में कोई भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Read More: