India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में आजकल लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन सभा में अलग-अलग पार्टियों का अपने विपक्ष दलों के नेताओं पर ताना कासना आम बात है। नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में लवली आनंद को संबोधित करते हुए चुनावी सभा में एक बार फिर से लाल यादव और उनके परिवार के ऊपर निशाना साधा। लाल के शासनकाल के ऊपर नीतीश कुमार ने बोला कि लालू यादव ने बिहार के लिए क्या ही किया है पहले खुद CM बन गए फिर अपनी पत्नी और बच्चों को ही पूरे राजनीति में फैला दिया। इस बात में जरा भी दोहराई नहीं है कि लालू प्रसाद यादव ने विकास के नाम पर सिर्फ अपने घर वालों को गद्दी पर बैठाया है। इतने दिन उनका शासन रहा इतने दिन बिहार का स्तर बस नीचे गिरता गया है।
लाल के ऊपर भाषण देने के बाद नीतीश कुमार ने अपने द्वारा किए गए विकासो पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने लोगों को कहा कि जब तक हम सत्य में रहेंगे बिहार की हर परेशानी मेरी परेशानी होगी। और हर परेशानी का हल निकालना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य रहेगा। हमने बिहार को आगे बढ़ाने के सिवा और कोई लक्ष्य साथ नहीं रखा है। बिहार का आगे बढ़ाना हमारा आगे बढ़ाना है। बिहार के शहर ही नहीं हर गांव तक विकास पहुंचा है। आगे उन्होंने नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में भी दो-चार बातें कहीं और भाजपा के प्रत्याशी जो पूर्वी चंपारण से चुनावी मैदान में उतरे हैं उनके लिए भी वोट की अपील जनता से की।
Read More: