India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में बिहार के मुंगेर में 13 मई को मतदान आयोजित होगी, जिसके लिए आए दिन विभिन्न पार्टियां प्रचार करती रोज़ाना दिखाई देती है। वहीं मुंगेर के माणिकपुर हाईस्कूल के मैदान में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार। सीएम ने यहां एक बडी सभा में संभोधित किया है। जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए इस बात को सामने रखा है कि सब लोग अपने लिए काम करते हैं जबकि नीतिश कुमार लोगों के लिए काम करते है। सीएम ने अपने इस व्याख्या में विपक्षी दलों को केंद्र में रखते हुए इस बात को कहा है, उनके साथ यह भी कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की उपस्थिति के साथ NDA के उम्मीदवार ललन सिंह को जितना चाहिए एक तरह से सीएम नीतीश कुमार ने ललन सिंह के जीतने के लिए लोगों के सामने एक अपील रखी है। आगे नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि काम तो हम लोग करते हैं लोगों के लिए जबकि विपक्षी दल के लोग सारा ध्यान सिर्फ खुद पर देते हैं की कमाई और खुद की परेशानियों को सबसे ऊपर रखते हैं जबकि हमारा धर्म यह है कि हम लोगों के लिए उनकी मदद करने की कोशिश में हमेशा आगे खड़े रहे। साथी नीतीश कुमार ने भी कहा कि हमारे साथ कोई था जिसने गड़बड़ की है और चुनाव के बाद सब की जांच होगी। आगे सीएम ने कहा की अब वह एक जगह स्थित रहेंगे, हमारी पार्टी को पैसे देकर खरीदने की किशिश तक की गई है। उनका यह भी कहना है की जब वो लोग सत्ते में थे तब आम जनता अपने घरों से तक निकलने में डरते थे। लोगों के स्वास्थ पर तक इन्होंने ध्यान नहीं दिया जिस कारण जनता को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। रास्तों पर, सड़कों पर कोई भी नया काम शुरु नहीं करवाया गया। पर जब हमारा आना हुआ तो हर उन चीज़ों पर ध्यान दिया जो जनता के लिए ज़रूरी था, जो हमारा कर्तव्य था। शिक्षा, सड़क, राशन, स्वास्थय, आदि पर काम शुरु किया है।
Read More:
कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले पर तेजप्रताप यादव की टिप्पणी