India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है जिन्होंने अपनी जानकारी दी है कि अब दाखिल खारिज करवाने के लिए नया नियम लागू किया जाएगा यह अलार्म खास कर सभी डीएम को नितेश कुमार ने दी है साथ इस बात की भी आश्वासन दी हैप्पी अब कोई भी CO अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। बदलाव यह है कि अब दाखिल खारिज की प्रक्रिया में अस्वीकृति एक बार में नहीं दी जाएगी। और स्वीकृति से पहले दाखिल खारिज की प्रक्रिया में आवेदक का पक्ष जरूरी होगा। बिना पूरी जानकारी के किसी भी दाखिल को अधिकारी खारिज नहीं कर सकते हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से बात करने के दौरान उन्होंने इस बात को सामने रखा कि उन्होंने डीएम को पत्र लिखा जिसमें इस नए नियम के पालन करने का आदेश अनिवार्य की बात की गई है। सारे डीएम को इस नियम को लेकर खास तौर पर जानकारी दी गई है।
Read More:
दाखिल गणेश के मामले में नए नियम का लागू होना यह कहता है कि अगर कोई भी अंचल अधिकारी अंचल निरीक्षक जमीन के मामले में किसी भी जुड़े दस्तावेज को लेकर संतुष्ट नहीं है तो वह उसके लिए जांच करवाने के अपील सामने रख सकता है। इसके बाद मामले से जुड़े पक्षियों की सुनवाई के लिए उन्हें अवसर दिया जाएगा और अगर प्रक्रिओं में एक भी दस्तावेज फर्जी की अधूरे पाए गए तो को मामले से जुड़े संबंधित आधार पर जांच बताते हुए आवेदन को स्वीकृति नहीं देंगे।
Read More: