India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। हर चौराहे पर पानी के टैंकर की स्थापना करने का निर्देश सीएम के द्वारा दिया गया है। लोगों की सेहत पर गहरा असर पड़ता देख बिहार के मुख्यमंत्री ने गर्मी से बचाव के लिए जगह-जगह पर पानी के तंग करो की स्थापना करने का ऐलान किया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अभी तक हीट स्ट्रोक से कल 14 लोगों की जानें गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी जिला अधिकारियों को इस बात का निर्देश दे दिया गया है साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने डीएम को भी हम कदमों पर ध्यान देने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक जिला के सभी संवेदनशील जगह पर जल्द ही पानी के टैंकर बड़ी संख्या में रखे जाएंगे।
Read More: मक्का की पैदल यात्रा पर निकला मोतिहारी का युवक, 2025 में खत्म होगी यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान जारी करते हुए सभी को हिदायत भी दी है कि लोग अपना स्वयं भी ध्यान रखने से ना चुके। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है की जरूरत ना पड़ने पर धूप में जाने से बचे और समय-समय पर पानी का सेवन करते रहे। खास तौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है उन्हें हर 20 मिनट में करीबन 200ml पानी पिलाया करें। मुख्यमंत्री के साथ-साथ पटना के डीएम शीर्षत कपिल ने भी लोगों से अपना ध्यान रखने की अपील की है। मीडिया के रिपोर्ट पर ध्यान दे तो लोगों की गर्मी से मौत होने की संख्या 40 से 45 तक दर्ज हुई है, जो अलग अलग जिलों से है।
Read More: Sun Burn: धूप से झुलसी त्वचा? घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, सनबर्न से छुटकारा पाने के आसान उपाय