India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: दिल्ली में हुए शुक्रवार को राजग संसदीय दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास गति को लेके कुछ खास डिमांड रखी मोदी के सामने। भरे संसद में नीतीश ने अपनी बात को रखा। विपक्षियों पर तंज कसते हुए नीतीश ने मोदी के पैर छुने के लिए आगे बढ़े। बैठक में पहले नीतीश ने कुछ भी सीधा-सीधा नहीं कहा पर बातों को घुमा फिराकर बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने की बात आगे ज़रूर की। नीतीश की बात सुन समझकर मोदी ने उन्हें कामकाज वाला नेता कहा और यह भी आश्वासन दिया की बिहार का बचा सारा काम पूर्ण होगा।
Read More: चलती कार को अचानक घेरा आग की लपटों ने, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
बिहार में लोकसभा चुनव के परिणामो के बाद से लगातार बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने की मांग की जा रही है। यह मांग सालों से JDU सामने रख रहा है, पर अफ़सोस अभी तक इस मुद्दे पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। आपको बता दे की इस मुद्दे पर निर्णय केंद्रीय सरकार का ही होगा। बैठक में नीतीश ने इशारों में ही इस मांग को एक बार फिर रौशनी में रखा। आगे नितीश ने कहा की मोदी देश को 10 सालों से संभल रहे है, इस बार भी वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। हमें पूरा भरोसा है की आगे का बचा हुआ सारा काम भी वही पूरा करेंगे।
Read More: हैवानियत की एक और बड़ी दस्तक, 4 साल की मासूम के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म