होम / Niyojit Shikshak: बिहार सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग, ऑफलाइन ली जाएगी परीक्षा

Niyojit Shikshak: बिहार सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग, ऑफलाइन ली जाएगी परीक्षा

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Niyojit Shikshak: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने नियोजित शिक्षकों की मांग को पूरी कर दी है। जानकारी के अनुसार अब दो बार ऑफलाइन परीक्षा ली जाएगी। मौजूदा सरकार के इस ऐलान से नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मीली है।

शिक्षा मंत्री ने किया ये ऐलान

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने गुरूवार 15 फरवरी को कहा है कि हमने नियोजित शिक्षकों को धौर्य रखने को बोला है। राज्य की मौजूदा सरकार शिक्षकों का ख्यल रखेगी। इसी कर्म में कुछ शिक्षक संगठनों ने इस आंदोलन को स्थागित भी कर दिया है। उन्होंने आगे कहा बहुत सारे शिक्षकों को ऑनलाइन एग्जाम देने में दिक्कत थी। उन्के द्वारा लिखित परिक्षा यानी ऑफलाइन एग्जाम लेने की मांग की जा रही थी। हम उनका ख्याल रखते हुए जो 3 ऑनलाइन परीक्षा ले रहे हैं, उसके अलावा 2 ऑफलाइन एग्जाम भी लेंगे। इस तरह सभी नियोजित शिक्षकों को पांच अवसर मिलेंगे। हम सभी से अपील करते हैं कि आप अध्यापन में रूचि लें।

Niyojit Shikshak: नियोजित शिक्षक की क्या है मांग

बता दें कि नियोजित शिक्षकों की मांग है कि बिना किसी शर्त सभी को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए। जिसमें कोई भी परीक्षा लेने की बात नही कही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का आदेश आया था कि नियोजित शिक्षकों को सक्षमता एग्जाम पास करनी होगी। जिसमें जो भी शिक्षक सफल होंगे उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ उन्हें पर्मानेंट नौकरी भी मिलेगी और जो शिक्षक एग्जाम में फेल होंगे उनकी नौकरी खत्म हो जाएगी।

Also Read: Bihar Politics: बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद पहली बार लालू-नीतीश की मुलाकात, दोनों के बीच क्या हुई बात?

Also Read: Bihar Politics: JDU विधायक बीमा भारती को किसने दी जान से मारने की धमकी, इस जगह से जुड़ा तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox