होम / ‘जितना बोल लें, 400 पार तो दूर 150 सीट भी आना मुश्किल’ भागलपुर में बोले राहुल गांधी

‘जितना बोल लें, 400 पार तो दूर 150 सीट भी आना मुश्किल’ भागलपुर में बोले राहुल गांधी

• LAST UPDATED : April 20, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Lok Sabha Elections : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार ( 20 अप्रैल) को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड से एनडीए के खिलाफ हुंकार भरी। राहुल ने यहाँ पीएम नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और एनडीए के लोग के लोग जितना बोल लें कि चुनाव में इतनी सीटें आयेगी, मगर सच्चाई है कि उन्हें 150 से एक भी सीट अधिक नहीं आने वाला है। बता दें, भागलपुर समेत आसपास के पांच लोकसभा सीटों के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे राहुल के साथ राजद के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी मंच साझा किया।

Also Read- Bihar : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 650 किलो गांजा, दो अरेस्ट

‘यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है’

रैली के जरिए राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। पूरे देश में कुछ ही लोग हैं जिनके पास पूरे हिन्दुस्तान का पैसा रखा हुआ है। नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है।

‘बीजेपी को इस बार मिलेंगी 150 सीटें’

कांग्रेस ने इस चुनावी सभा में दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को 150 सीट से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली। इसलिए BJP चाहे कितने भी दावे कर ले 150 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी। राहुल ने कहा -22-25 उद्योगपतियों का पैसा नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है। इनकी सरकार में अमीरों का माफ हुआ है, हम गरीबों का लोन माफ करेंगे। हमारी सरकार आएगी तो परिवार की एक महिला सदस्य के नाम पर 1 लाख रुपए सालाना उनके बैंक अकाउंट मे देंगे।

हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे

राहुल ने अपने संबोधन आगे यह भी में कहा कि हमरी सरकार सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्हें MSP देंगे साथ ही अग्निवीर योजना को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा हम सतत में आये तो सबको समान पेंशन मिलेगा। जैसा पहले था वैसा ही सबकुछ होगा। पांच तरह का जीएसटी को भी खत्म करेंगे। एक टैक्स होगा।

Also read- KK Pathak का एक और निर्देश, सभी BEO अपने क्षेत्र में रहकर करेंगे निरीक्षण, जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox