होम / फायर विभाग से मिला नोटिस, पटना के 185 स्कूल आग से निपटने में सक्षम नहीं

फायर विभाग से मिला नोटिस, पटना के 185 स्कूल आग से निपटने में सक्षम नहीं

• LAST UPDATED : May 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी पटना में होटलों के जांच के बाद फायर विभाग स्कूलों की तरफ कदम बढ़ाते हुए उनकी जांच में निकल पड़ा। लगभग हर स्कूल में आग से निपटने की क्षमता की जांच करने के बाद यह बात सामने आई है कि कुल 185 स्कूलों में आग पर काबू पाने की व्यवस्था नहीं है। फायर विभाग की तरफ से इन सभी स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। विभाग ने पूरे पटना में पांच दिनों में 500 सरकारी और निजी स्कूलों में इस बात की जांच की है। पटना में आग लगने की दुर्घटना को बढ़ते देख विभाग ने सावधानी बरतने के तौर पर हर होटल और स्कूल में जांच करवाने का फैसला किया था। जिस दौरान कई होटलों को भी एक महीने का नोटिस दिया गया है कि वह अपने होटल में बदलाव लाए और व्यवस्था अनुसार आग से निपटने के लिए चीजे तैयार रखें। अब स्कूल की तरफ बढ़ने पर स्कूलों में भी कमी देखने को मिली। इस फायर ऑडिट से स्कूलों में लोगों को जागरूक करने का कदम उठाया गया की आग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहना कितना जरूरी है।

स्कूलों को दिया गया निर्देष

जांच पड़ताल के बाद जिन स्कूलों में व्यवस्था की कमी पाई गई उन सभी स्कूलों में फायर ऑडिट के दौरान नोटिस भी दिया गया कि उन्हें किस तरीके से अपने स्कूल को सेफ जोन में रखना है। ज़रूरत की सारी उपकरणों के बारे में स्कूल को बताया गया। कई तरीके भी बताए गए जिससे ऐसी दुर्घटनाओं से जगह को और खुद को दूर रखा जा सके। सभी स्कूलों को नोटिस के द्वारा एक हफ़्ते की मोहलत के साथ यह आदेश दिया गया है की जरूरत की सारी उपकरणों का होना आवश्यक है। इस निर्देश को मानकर आग से बचाव के लिए हर इंतजाम को अपने स्कूल में उपस्थित करें।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox