होम / लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, बिहार की इन 4 सीटों पर आज से होंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, बिहार की इन 4 सीटों पर आज से होंगे नामांकन

• LAST UPDATED : March 20, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज़)Lok Sabha Election 2024 Nomination: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के तहत बिहार की चार सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। ये 4 सीटें हैं – गया (सु.), जमुई (सु.), औरंगाबाद और नवादा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वैसे दोनों गठबंधनों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किए जाने से पहले दिन नामांकन के आसार कम हैं। गया स्थित समाहरणालय में 25 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाचित पदाधिकारी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन वाहनों से अधिक का प्रवेश वर्जित रहेगा।

ये भी पढ़े:- Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट के साथ होगी झमाझम बारिश और आंधी

19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, जिसमें राज्य की चार सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। 2 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण में देशभर की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीँ, 4 जून को नतीजे आएंगे।

चुनाव के दौरान ड्रोन से होगी निगरानी

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। सेंट्रल फोर्स की 25 कंपनियां तैनात की जाएंगी। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक अभियान अमृत राज और मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने देव प्रखंड के पड़रिया स्थित एसटीएफ कैंप, लंगुराही स्थित सीआरपीएफ कैंप और पचरुखिया स्थित कोबरा कैंप का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:- Bihar News: नवगछिया से भागलपुर आ रही कार में लगी आग, VIDEO वायरलइस्तीफे की पीछे बताई ये वजह

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox