होम / ‘दो कट्टा मंगा कर यहीं…’; दारोगा ने फिल्मी अंदाज में युवक को धमकाया; Video वायरल

‘दो कट्टा मंगा कर यहीं…’; दारोगा ने फिल्मी अंदाज में युवक को धमकाया; Video वायरल

• LAST UPDATED : April 13, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज),VIRAL NEWS : अरवल जिले में तैनात एक दारोगा का वीडियो काफी तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा जी पूरे स्वैग में एक युवक को धमकी देते नजर आ रहे हैं। दारोगा जी का कहना है कि तुम पहचानते हो हमको? तुम जानता है हम कौन हैं? तोरा पता है? हम कबसे देख रहे हैं तोरा रेंज।

आगे दारोगा जी का कहना है कि गांव में ही उनका ममहर है और तुम कुछ बिगाड़ नहीं सकते मेरा। हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है, अब इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

विवाद सुलझाने गए दारोगा ने युवक को धमकाया

सामने आई जानकारी के अनुसार, दारोगा जी प्राथमिक विद्यालय बख्तर में छुट्टी के दौरान छात्रों और परिजनों का हंगामा सुलझाने गए थे। सुचना मिली थी कि विद्यालय में ही प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षिका को विद्यालय का ताला खुलवाकर ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला था। इसी दौरान दारोगा जी एक युवक पर आग बबूला हो गए और उसे कानून का रौब दिखाने लगे। इतना ही नहीं वर्दी की हनक में चूर दारोगा ने युवक को सरेआम गोली मारने की धमकी तक दे दी।

युवक को खुलेआम दी जान से मारने की धमकी

बता दें, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दारोगा जी एक दलित युवक से कहते नजर आ रहे हैं “तुम पहचानते हो हमको? तुम्हें पता है मेरे बारे में? हम कबसे देख रहे हैं तुम्हारी रेंज। ‘जिस गांव के तुम हो उसी गांव में मेरा ममहर है। तुम क्या कर लोगे?” इतना ही नही आगे वीडियो में तैश में आकर दारोगा जी कहते हुए नजर आते हैं “दो कट्टा मंगा कर तुम्हें यहीं ठोक देंगे।”

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर कॉन्फिडेंट हैं बीमा भारती, बोलीं मेरे सामने चुनौती नहीं…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox