India News(इंडिया न्यूज़), UP Police Paper Leak Case: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लीक हुए प्रश्नपत्र के तार अब बिहार से जुड़ गए हैं। इस पूरे मामले की जांच के दौरान इसका कनेक्शन भागलपुर से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में नवगछिया जेल में पदस्थापित 2017 बैच के सिपाही नीरज को एसटीएफ अपने साथ ले गयी है।
एसटीएफ सिपाही से पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ से कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज मूल रूप से बेतिया के जगदीशपुर के झखरा का रहने वाला है। नवगछिया जेल से पहले नीरज बांका में भी पदस्थापित था।
पेपर लीक मामले की जांच के लिए यूपी एसटीएफ बुधवार की रात ही भागलपुर पहुंच गयी थी। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से इस मामले में उचित कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो नीरज ने इस यूपी कांस्टेबल परीक्षा के पेपर के लिए लाखों रुपये की डील की थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेपर लीक मामले में यूपी से ही एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। जिससे पूछताछ में कई खुलासे हुए थे। पुलिस द्वारा आरोपी के व्हाट्सप्प की जांच में पटा चला की उसने पेपर लीक से संबंधित जानकारी नवगछिया जेल में तैनात नीरज को भेजी थी।
जिसके बाद एसटीएफ भागलपुर पहुंची और फिर स्थानीय पुलिस की सहायता से नीरज को हिरासत में लिया। इसके पहले एसटीएफ ने व्हाट्सप्प चैट का मिलान भी किया। मामले में पुलिस की छानबीन जारी है। सूत्रों के अनुसार कई और लोग भी एसटीएफ के रडार पर हैं।
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद यूपी में जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई। अब बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ सकता है। इस मामले में जल्द ही नए खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन मामले में पुलिस और एसटीएफ की दबिश जारी है।
Also Read: Bihar Politics: पार्टी को छोड़ कर NDA में शामिल होने पर राबड़ी देवी का आया बयान, कहा बेशर्म हैं…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…