India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Pappu Yadav: पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है। वहीं इससे एक दिन पहले ही राजद की तरफ से बीमा भारती ने इसी सीट से अपना नमांकन दाखिल किया था। जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। वहीं प्पपू यादव की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जरूर नमामकन किया है। लेकिन उन्हें कांग्रेस का समर्थन हासिल है।
कांग्रेस नेता पप्पू यादन ने आगे कहा कि उनके राजनीतिक जिंदगी को खत्म करने की साजिश की गई थी, जो उन्होंने ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने इशारो ही इशारो में आरजेडी पर निशाना पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में वो इंडी गठबंधन और कांग्रेस को जिताने की हर कोशिश करेंगे।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नमांकन जरूर किया है। लेकिन उन्हें पूरी कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त है। साथ ही प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का आशिर्वाद भी प्राप्त है।
Also Read: PM Modi in Jamui: मुस्लिम समुदाय से CM नीतीश ने कही बड़ी बात, बोले उधर वोट दे दीजिएगा तो …
Also Read: PM Modi in Bihar: आज बिहार मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM को चाय पिलाने का सपना लेकर पहुंचा युवक