India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Pappu Yadav: बिहार में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हेने वाला है। जिसका चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। इसी क्रम में आज यानी 24 अप्रैल को प्पपू यादव रोड शो कर रहे हैं। जहां उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला है। इस दौरान पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आरजेडी कितनी भी सफाई दे ले मगर उन्होंने एनडीए को वोट करने की अपील की है।
पप्पू यादव ने आगे कहा मुझे रोकने की हर संभव कोशिश तेजस्वी यादव के द्वार किया जा रहा है। मुझसे इतनी नफरत क्यों? आरजेडी के कई नेता पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा इनलोगों को अपनी ताकत पाटलिपुत्र और सारण में लगानी चाहिए, जहां की सीट से लालू परिवार के लोग लड़ रहे हैं। गोपालगंज भी लालू यादव का गृह जिला है।
पप्पू यादव ने आगे कहा जदयू और राजद कितनी पीछे है यह जनता 26 अप्रैल को अपनी वोटिंग में बताएगी। हमको बस विकास करना है। जात पात नहीं होगा। उन्होंने कहा पूर्णिया में हमे जनता का प्यार मिल रहा है। इस क्षेत्र को नेता नहीं बेटा चाहिए। जनता का आशीर्वाद मिलेगा, 26 को वोटिंग है। पूर्णिया में जनता इलेक्शन लड़ रही है।
Also Read: Bihar Accident: बोलेरे ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, अन्य की हालत गंभीर
Also Read: Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य के बयान पर मचा बवाल, चनाव आयोग पहुंची BJP