India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने सिटी सेंटर मॉल को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है। और साथ ही 79 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा है। यह नोटिस बिहार के राज्य प्रदूषण बोर्ड की तरफ से भेजा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने निरीक्षण के दौरान सिटी सेंटर मॉल के पीछे लगे चिलर प्लांट से निकलने वाली ध्वनि की जांच की है। नतीजे में यह आया कि रेजीडेंसी टावर के पास उठने वाली ध्वनि प्रदूषण मानक से कई ज्यादा है, जिस पर कानून की सख्त मनाई है। मॉल को बोर्ड की तरफ से नोटिस भेज कर जवाब भी मांगा गया है। नोटिस में मॉल के बंद कर दिए जाने की बात भी कही है। नोटिस का जवाब मॉल को अगले 15 दिन में देने का आदेश है।
Read More: सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कहां मैं मानहानि का केस करूंगा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को स्थानीय लोगों ने शिकायत किसी की मौत के पीछे उसके साथ लगे रेजिडेंसी टावर के आगे मॉल का एयर कंडीशनिंग चिलर प्लांट काफी ज्यादा आवाज करता है और ऐसे शोर से उन्हें काफी दिक्कतों को झेलना पड़ता है। काफी कदम उठाने के बाद भी जब इसपर कोई सुधार नहीं हुआ। शिकायत मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में ध्वनि की जांच की है। जिसके बाद मॉल को नोटिस भेजकर बोर्ड में वार्निंग दे दी। बोर्ड ने इस बात का आश्वासन दिया है कि अगले 3 महीने में ध्वनि प्रदूषण का यह समस्या जड़ से ठीक हो जाएगी। पाकिस्तानी लोगों की दुआ शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अलग अलग इलाकों में निरक्षण करना शुरू किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कदम से राजधानी में चारो तरफ चर्चा हो रही हैं।
Read More: Bihar Politics: BJP और JDU को उपेंद्र कुशवाहा की सलाह, बोले विरोधी से बचाव की है जरूरत