होम / Patna Fire News: पटना में आग लगने पर CM नीतीश ने जताया दुख, जानें क्या कहा

Patna Fire News: पटना में आग लगने पर CM नीतीश ने जताया दुख, जानें क्या कहा

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Patna Fire News: गुरूवार 25 अप्रैल को स्टेशन से कुछ ही दूरी पर राजधानी पटना के एक होटल में आग लग गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में कई लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। अब हादसे के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से अत्यंत दुखद हूं।

सीएम नीतीश ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश ने दुख जताते हुए कहा कि हादसे से अत्यंत दुखद हूं। उन्होंने घायल लोगों के इलाज का निर्देश भी दिया है। साथ ही लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम नीतीश कुमार ने मरने वाले के परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की इश्वर से कामना भी की है।

इन नेताओं ने भी जताया दुख

वहीं जमुई के सांसद ने पटना में आग लगने की इस घड़ी में दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पटना जंक्शन के पास एक होटल में आग लगने की हृदय विदारक घटना से अत्यंत मर्माहत हूं। मृतकों के परिवारजनों को ईश्वर इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।घायलों के यथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” वहीं जीतन राम मांझी ने भी दुख जताते हुए कहा कि “इसके बारे में जानकर से मुझे कष्ट पहुंचा है। मैं सभी पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

6 लोगों की हुई मौत

हादसे के दौरान बचाव कर्मियों के द्वारा होटल से 25 से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं कई लोगों के झुलसे होने की खबर है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सभी लोगों को नाजुक हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनमें चार महिलाओं की स्थिति गंभीर है। वहीं पीएमसीएच के डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में अबतक 18 मरीज पहुंचे हैं, जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोगों का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Also Read: Patna Hotel Fire News: पटना के होटल में लगी आग, 6 की मौत, कई झुलसे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox