India News ( इंडिया न्यूज ) Patna News: पटना के राजा बाजार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से एक दुकान में आग लग गई। जिससे चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रास्ता छोटा होने की वजह से दमकल की गा़ड़ी को पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में करीब लाखों रूपए की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।
सुबह के समय जब लोगों की आंख खुली तबतक सारा सामान जल गया था। हादसे में करीब लाखों रूपए के माल का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं घटना को को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ता छोटा होने की वजह से दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकी। जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आग लगने की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने आग लगने के कारणों के बारे में लोगों से पूछा। लोगों का कहना है कि रास्ता काफी छोटा है, जिसकी वजह से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। साथ ही आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा।