India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Patna News: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक राजधानी की सड़कों पर सब्जी-फल नहीं मिलेगी। बता दें कि पटना आयुक्त के फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के चलते 23 से 25 अप्रैल तक फुटपाथ की सारी दुकानें की बंदी रहेगी। ऐसे में अगले तीन दिनों के लिए पटना की सड़कों पर ये सामान नहीं मिल सकेंगे।
इस वजह से नहीं मिलेगी फल-सब्जी
बता दें कि पटना आयुक्त की तरफ से फूटपाथ दुकानदारों को हटाने के फैसले के खिलाफ नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया ने 23 अप्रैल से अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले भी 6 अप्रैल को धरना प्रदर्शन हुआ था। साथ ही निगम आयुक्त से अपने आदेश को वापस लेने की मांग की गयी थी। लेकिन आदेश वापस नहीं की वजह से फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन को लेकर की गई बैठक
आंदोलन को लेकर मार्केट के 80 शामिल हुए थे। जिसमें फैसला लिया गया कि वो अगले तीन दिनों तक सड़क पर सब्जी, भोजन, फल, कपड़ा या अन्य जरूरत की सामानों की बिक्री नहीं करेंगे। 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सारी दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है। अगर प्रशासन ने उनकी बातें नहीं मानी तो इसे आगे भी जारी रखेंगे।