India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और काराकाट सीट से लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज किए गए हैं। पवन सिंह के खिलाफ रोहतास जिले के विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन के करीब 6 मामले दर्ज हैं। रोहतास पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया था। जिसमें जरूरत से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसे लेकर भोजपुरी एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने मंगलवार को पहली बार रोड शो किया। जिस थाना क्षेत्र से पवन सिंह का रोड शो गुजरा वहां जिला प्रशासन द्वारा पवन सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.।ये मामले बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट, बिक्रमगंज, संजौली आदि थाने में दर्ज किये गये हैं।
एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को इतनी ही गाड़ियों की अनुमति दी गयी है। उन्होंने अपने रोड शो में इससे ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया। जिसके चलते उनके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि रोहतास जिले के काराकाट, नोखा और डेहरी विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
Also Read: Fire in Araria: अररिया में लगी भीषण आग, 26 घर जलकर राख