होम / Pawan Singh Filed Nomination: काराकाट से पवन सिंह ने भरा नामांकन, BJP का क्या होगा कदम

Pawan Singh Filed Nomination: काराकाट से पवन सिंह ने भरा नामांकन, BJP का क्या होगा कदम

• LAST UPDATED : May 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: भोजपुरी सितारे पवन सिंह ने कराकर लोक सभा से अपना नामाकंन के लिए करवाया है। उन्होंने प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है उनके नामांकन दाखिल करवाने से कई सवाल राजनीति की गलियों में उठ रहे है। सवालों में इन बातों को शामिल किया जा रहा है कि क्या बीजेपी पवन सिंह का समर्थन करेगी? क्या बीजेपी पवन सिंह के खिलाफ कोई मुकदमा चलवाएंगे? या उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा? यह सारे सवाल उठने का कारण यह है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से है बीजेपी ने पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था मगर उन्होंने टिकट वापस कर इंकार कर दिया था। और फिर अचानक बीजेपी के खिलाफ काराकाट से चुनाव के लिए मैदान में उतर आए हैं। गुरुवार को पवन सिंह में आपना नामांकन दाखिल करवाया उन्हें देखने के लिए काफी लोगों ने भी इकट्ठा कर दी फिर भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना पड़ा। कारी बंदोपड़ 1:30 बजे अपना नामांकन कर के पवन सिंह कार्यालय से बाहर निकले। पवन सिंह से मिलने कलेक्टर साहब भी परिसर के बाहर आए।

Read More:

पवन सिंह का नामांकन

पवन सिंह के नामांकन लागल करवाने से इंडिया में चीज थोड़ी ऊपर नीचे हो गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए एनडीए के प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा मैदान में उतरे हैं। इस बार महागठबंधन और एनडीए ने मिलकर कुशवाहों को उम्मीदवार बनाया है। उपेंद्र कुशवाहा का सामना इस बार राजाराम कुशवाहा से है। पवन सिंह के मैदान में उतरने से इंडिया को अपने वोट बैंक के खाली होने या फिर बिखरने का डर है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox