India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के कुछ लोग कार्गिस्तान में फंसे हुए हैं और वहां से एक वीडियो बनाकर बिहार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अपनी परेशानी बताते हुए लोगों ने बिहार सरकार से मदद की मांग की है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन लोगों को मदद और उच्चयोग के नाम पर संपर्क करके कार्गिस्तान बुलवाया गया। पर अभी तक उन्हें किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। साथ ही कार्गिस्तान में हो रहे दंगों के बीच में बिहार के लोग बुरी तरीके से फंसे हुए है। जहां उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं है। जानकारी के मुताबिक लगभग मजदूर सुपौल के बताए जा रहे हैं। 10 महीने पहले उन्हीं के साथियों में से एक मो इजरायल कार्गिस्तान गया था जहां उसे एक फैक्ट्री में सिलाई का काम मिल गया पर पिछले कुछ दिनों से वहां का माहौल ठीक नहीं है। पर मोहम्मद इसराइल के मुताबिक उसके काम में कोई भी बाधा नहीं आई पर 18 मई को अचानक कार्गिस्तान मैं दंगे शुरू हो गए है, जिस कारण फैक्ट्री वालों ने काम बंद करवा कर सभी मजदूरों को एक कमरे में शिफ्ट कर दिया है। जहां उन्हें खाने पीने की व्यवस्था दी जा रही है पर दिक्कत की बात यह है कि इलाके में दंगे और तनाव के माहौल के कारण फैक्ट्री वाले मजदूरों की मदद करने के लिए अब अपने हाथ पीछे कर रहे है।
क्या है पूरा मामला
कार्गिस्तान के इस माहौल से सभी मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके वजह से उन्होंने एक वीडियो के जरिए भारत सरकार से मदद की मांग की है और साथ ही अपनी परेशानियों को सामने रखा है कि अभी तक जितने दिन भी उन्होंने फैक्ट्री में काम किया है उन्हें इतने दिनों का वेतन नहीं मिला है, जितने वादे किए गए थे उनमें से कुछ भी पूरा नहीं किया गया है। सभी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के कुछ लगभग 5–6 जिलों से मिलकर मजदूर वहां फंसे हैं। मजदूरों ने यह भी बताया है कि कार्गिस्तान कि स्थानीय लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी है क्योंकि सारे मजदूर अपने वेतन की मांग कर रहे है। सभी मजदूरों के परिजनों तक इस वीडियो के पहुंचते ही सभी परिजन काफी चिंतित हो गए है। सारे मजदूर और उनके परिजन सरकार से मदद की अपील लगातार कर रहे है।
Read More: