India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम इंटरनेशनल बाजार में 83 डॉलर प्रति बैरल से भी आगे निकल गई हैं। शुक्रवार यानी 29 मार्च को ब्रेंट क्रूड 86.97 और क्रूड 83.12 के प्रति बैरल के अभाव पर बंद हुआ। अगर ऐसा ही हाल रहा तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव बो सकता है। वहीं सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा ईंधन के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।
केरल, छत्तीसगढ़ और एमपी समेत कुछ राज्यों में तेल के दामों में उछाल देखने को मिली है। वहीं बिहार, असम, गुजरात और गोवा में तेल के दाम पर 0.50 पैसे की कटौती की गई है। आइए जानते हैं कि अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल के कितने प्राइस हैं।
1. पटना में डीजल 92.04 रुपये और पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर है।
2. जयपुर में डीजल 90.34 रुपये और पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर है।
3. लखनऊ में डीजल 87.76 रुपये और पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर है।
4. बेंगलुरु में डीजल 95.63 रुपये और पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
5. नोएडा में डीजल 87.96 रुपये और पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर है।
6. चंडीगढ़ में डीजल 82.4 रुपये और पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
7. गुड़गांव में डीजल 88.05 रुपये और पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर है।
Also Read: Bihar News: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 8 मजदूरों की मौत