India News ( इंडिया न्यूज ) PM Modi Bihar Visit live: राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास व उद्घाटन किया है। बता दें कि मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 महीने बाद साथ आए हैं।
पीएम मोदी बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने औरंगाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा औरंगाबाद कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि है। 21 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। हम जो भी काम शुरू करते हैं, उसे पूरा करते हैं और जनता को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।
Sat 2 March 5:10 PM
बेगूसराय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश के साथ गीरीराज सिंह मौजूद।
Sat 2 March 5:28 PM
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह ने कहा राज्य की विकास बेगूसराय से रखी जा रही है। पीएम मोदी के द्वारा मुंगेर पुल भी पूरा किया गया है। इसके साथ 4 लेन, 6 लेन रोड दी है।
Sat 2 March 5:34 PM
मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने इस दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी आए हैं। कुल 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। जिसकी लागत एक लाख 62 हजार करोड़ रूपए है। साथ ही चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है और बरौनी रिफाइनरी को अपग्रेड किया गया है। हम इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीट जितेंगे। ये कोई मामूली बात नहीं है। हमको बहुत ख़ुशी है कि वो आये हैं हम बीच में इधर उधर हो गए थे, अब परमानेंटली रहने के लिए आ गए हैं। गिरिराज सिंह तो साथ ही न थे, 2005 के बाद हमलोग कितना काम किये थे। नीतीश कुमार ने उस दौरान जनता से खड़ा होकर पीम के अभिनन्दन करने का आग्रह किया।
Sat 2 March 5:38 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 62 हजार करोड़ की 45 परियोजनाओं का उद्घाटन बटन दबा कर किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी मौजूद रहे।
Sat 2 March 5:45 PM
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर स्वर्ण सिंधु पोत और 4 ट्रेनों को किया रवाना
Sat 2 March 5:52 PM
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज पूरे दिल्ली को बिहार ले आया हूं। आज बच्चा बच्चा और गांव-गांव कह रहा है कि इस बार एनडीए 400 पार।
Sat 2 March 6:02 PM
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि बिहार में रिफाइनरी औद्योगिक विकास को ऊर्जा देगी। साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने वाली गारंटी है। बिहार को 65 हजार करोड़ से ज्यादा रोजगार मिले हैं।
Sat 2 March 6:05PM
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा 2005 से पहले ऐसे हालात थे कि इन परियोजनाओं की घोषणा करने से से पहले पांच बार सोचना पड़ता था। रेलवे संसाधन को 2010 से पहले कैसे लूटा गया ये सब जानते हैं। लेकिन आज पूरे विश्व में रेलवे के आधुनिकीकरण की चर्चा की जा रही है। बिहार में हमेशा परिवारवाद का दंश रहा है।
Sat 2 March 6:08PM
पीएम मोदी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन कब्जा किया। सात ही 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनानी की गारंटी दी है। बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई करने की भी योजना बनाई है। जिससे बिहार के कई परिवार वालों को फायदा होने वाला है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…