India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) PM Modi in Bihar: बिहार में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने वाला है। वहीं तीसरे चरण के तहत 7 मई को सुपौल, मधेपुरा, झंझारपुर, अररिया और मधेपुरा में वोटिंग होने वाली है। वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई को समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में होने वाला है। इसी चरणों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए पीएम मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज से दो दिन बाद यानी 26 अप्रैल को होने वाला है। इस चरण में किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, बांका और कटिहार में वोटिंग होनी है। वहीं अगले यानी तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी की रैली की तैयारियां की जा रही है। बता दें कि प्रत्याशियों को नमांकन के बाद बड़े नेताओं के आने का सिलसिला मुंगेर में शुरू हो गया है। यहां एनडीए के प्रत्याशी राजीव रंजन का मुकाबला इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी से है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ मुंगेर में जो मंच साझा करेंगे, उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी का नाम सबसे ऊपर है। पीएम मोदी के दौरे के लिए मुंगेर हवाई अड्डा सहित लोगों के बैठने के अच्छे इंतजाम के लिए मजदूर समेत फोर्स लगे हुए हैं। मैदान की हर पहलू की जांच से लेकर उन्हें सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है।
Also Read: Pappu Yadav: पप्पू यादव ने RJD पर साधा निशाना, बोले मुझे रोकने के लिए तेजस्वी हर प्रयास…