India News ( इंडिया न्यूज ) PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी शुक्रवार 1 मार्च को झारखंड के धनबाद पहुंचे। जहां उन्होंने सिंदरी उर्वरक प्लांट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे की कई योजनाओं सहित लगभग 36 करोड़ योनाओं की झारखंड को सौगात दी। पीएम ने कहा जिस सिंदरी प्लांट का शिलान्यास किया गया था आज उसका उद्घाटन किया गया है। ये हमारी ये प्रधानमंत्री की गारंटी है जो पूरी हुई है। फिर उन्होंने धनबाद के बरवाअड्डा में रोड शो किया। पीएम ने अपनी खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
आगमी इलेक्शन को लेकर धनबाद में चुनावी शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी में दम है, इसलिए देश को लोगों को मोदी की गारंटी पर यकीन है। उन्होंने कहा कि झारखंड की विकास कार्य में भारत सरकार उनके साथ है। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम ने अवाम को लूटकर, आपके पसीने की कमाई से अपने लिए बेनामी संपत्तियों का पहाड़ा बना लिया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा ये अपने बच्चों का भला करेंगे, लेकिन मुझे आपके बच्चे की फिक्र है। हमारे योजनाओं को इंडिया अलायंस वाले की तरफ से रोका जाता है। इसलिए आगामी चुवाव में नारा गुंज रहा है इस बार 400 पार। बता दें कि नरेंद्र मोदी की इस रैली में जनता का सैलाब उमड़ पड़ा है। पीएम के इस संबोधन मैदान के चारो तरफ भीड़ देखी गई है।