India News ( इंडिया न्यूज ) PM Modi: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बागूसराय आने वाले हैं, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 2मार्च को होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री की जनसभा बेगूसराय के साथ औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में होगी। इस रैली में वो बिहार से जुड़ी करोड़ों रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यारंभ करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की पुष्टि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की है। उन्होंने कहा है कि 2 मार्च को पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं। वहीं इस दिन वो राज्य के लिए कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी 28 भरवरी को बिहार आएंगे। वहीं इनके पांच दिन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी बिहार दौरा प्रस्तावित है। बता दें कि राजनाथ सिंह की 28 मार्च को सिवान, दरंभंगा और सीतामढ़ी में रैली होनी है।
Also Read: BPSC TRE 3.0: बिहार में शिक्षकों के तीसरे चरण की परीक्षा की तारीख बढ़ी, जानें लास्ट डेट
Also Read: PM Modi: NDA सरकार बनने के बाद बिहार में PM मोदी का पहला दौरा, 2 मार्च को आएंगे बेगूसराय