India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) PM Modi Road Show: राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो को लेकर हमला बोला है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम के नुक्कड़-नाटक से बिहार की जनता को क्या लाभ होगा। लालू यादव ने कहा यह बिहार है, तीन चरण के इलेक्शन के बाद बिहार ने उन्हें ( प्रधानमंत्री ) को सड़क पर ला ही दिया। बाकी के चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा।
राजद प्रुमुख लालू यादव ने इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा 2014 में बंद पड़ी चीनी मिल को खुलवाने की किए गए वादे की याद भी दिलाई। उन्होंने आगे कहा सीएम नीताश कुमार के अनुरोध के बावजूद राज्य को विशेष दर्जा और राजधानी पटना को केंद्रीय दर्जा देने में सरकार विफल रही। उन्होंने कहा बिहार के लोग मूर्ख नहीं हैं, बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भले ही एनडीए गठबंधन को 40 में से 39 सीटें मिली। मगर लंबे वक्त तक सत्ता में रहने बावजूद गुजरात को निवेश और अन्य कामों के लिए प्राथमिकता दी गई।
बता दें कि प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर भी हैं। उन्होंने हुगली, बैरकपुर और आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान वह हावड़ा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वो बिहार के राजधानी पटना में आएंगे। जहां उनका रोड शो होगा। बाता दें कि प्रधघानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैरकपुर में जनता को पांच गारंटी दी है।
Also Read: PM Modi Road Show: PM मोदी के रोड शो को लेकर RJD नेताओं का बड़ा रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…