India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौर पर है। यह मोदी जी का नौवां बिहार दौरा होगा। आपको बता दे की 25 मई को काराकाट, पाटलिपुत्र और बक्सर में लोक सभा सीट पर प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी शामिल होंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जी तीन जिलों में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे जिस दौरान उनकी सभा काराकाट में भी होने वाली है। जहां पर वह वोट के लिए जनता से अपील करते नजर आएंगे। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी प्रधानमंत्री वोट मांगते दिखेंगे। आपको बता दे की काराकाट से बीजेपी की उम्मीदवार पवन सिंह भी नर्दीलीय चुनावी मैदान में उतरे है। काराकाट के बाद प्रधानमंत्री बक्सर और पटना में चुनावी रैलियां में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी पहली सभा पटना के लोकसभा क्षेत्र जिला विक्रम में स्थित कृषि भवन में करेंगे जो लगभग 11:30 बजे से आरंभ हो जाएगी इसके बाद प्रधानमंत्री पटना से निकलकर काराकाट लोक सभा सीट के तहत जिले रोहतास में स्थित सुअरा हवाई अड्डा में उपस्थित होंगे। जहां पर जनसभा को वे संबोधित करते नजर आएंगे। समय करीबन डेढ़ बजे का रहेगा। आखरी में मोदी बक्सर की तरफ बढ़ेंगे आपको बता दे की पटना से उम्मीदवार रामकृपाल यादव और बक्सर से उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में प्रधानमंत्री दिखेंगे। इन सारे जिलों में सातवें चरण में मतदान होना है यानी 1 जून को। आपको बता दे की प्रधानमंत्री के अभी तक के बिहार के दौर में प्रधानमंत्री ने सारण, वैशाली, हाजीपुर, महाराजगंज, दरभंगा, मुंगेर और पूर्वी चंपारण में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है।
Read More: