India News ( इंडिया न्यूज) PM Narendra Modi News: राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। वो इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। बता दें कि मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे।
पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां वो दोपहर के 1 बजे औरंगाबाद और शाम के चार बजे बेगूसराय में रैली करेंगे। जानकारी के अनुसार दोनों ही जगह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर साथ होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्रा का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वो बिहर में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार यहां आ रहे हैं। बेगूसराय व औरंगाबाद में वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं जनसभा के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की परियोजनाओं में एनएचआई, जल, रेल की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी है।
Also Read: BPSC News: प्रधान शिक्षक और प्रिंसिपल के इतने पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन
Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: PM मोदी को सुनने आया हुजूम, देखिए तस्वीरें