India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक खबर सामने आ रही है जहां कुछ लोग साधु के भेष में आकर बुजुर्गों और महिलाओं को ठगने का काम करते थे। यह शातिर आरोपी अब पुलिस के गिरफ्त में है पुलिस से बात करने के दौरान पुलिस ने सूत्रों को यह बात बताई कि यह आरोपी भोले भाले लोगों को पहले फुसला कर उन्हें ठगा करते थे। साधु संत के रूप में जाकर लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उन्हें अपने जंगल में फंसा लेते थे और उन्हें ठग कर फरार हो जाते थे। यह तीन आरोपी पुलिस के हिरासत में है पुलिस ने उनके पास से साधु महात्मा की वेशभूषा, रुपए कुछ जेवर आदि चीजें जप्त किया है और साथ ही आरोपियों के साथ पूछताछ जारी है कि उन्होंने अभी तक कितने लोगों को कहां-कहां से लूट है। यह लोग परिवार के लोगों को उल्टी सीधी पट्टी पढ़ाकर उनके भावनाओं के साथ मजाक कर उन्हें लूटा करते थे उन्हें झूठी चिंता से घेर कर उन्हें उन्हीं के परिवार की जान के खतरे में होने की झूठी बात बता कर उनसे पैसे ऐंठा करते थे। पिछले महीने यानी अप्रैल में सदर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति के सोने की चेन के छोरी कुछ रुपए करीबन 20000 नकद के चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी दंपति ने पुलिस को यह जानकारी दी थी की कुछ लोग उनके पास आकर उनके घर के वास्तु शास्त्र के दशा के बारे में कुछ बातें बताकर उनसे पैसे ऐंठ गए। इतना ही नहीं पानापुर करिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और घटना रोशनी में आई थी जिसमें कुछ लोग साधु के भेष में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें उनके ही घर के वास्तु दोष की झूठी जानकारी देकर उनसे पैसों की मांग करते थे और उन्हें ठग कर फरार हो जाया करते थे। यह आप ए बड़े ही सच्चे तरीके से अपने काम को अंजाम दिया करते थे न केवल पैसों का ऐंठना बल्कि इन आरोपियों ने लोगों को ऑनलाइन भी ठगा है। कुछ महीने पहले थाने में साइबर क्राइम की कुछ केस भी दर्ज कराई गई थी। इन शिकायतों का पुलिस तक पहुंचाने के बाद पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक इस मुद्दे पर ध्यान जताते हुए साइबर थाना के अंतर्गत एक खास टीम का निर्माण किया जिन्हें इस बात का खास ध्यान रखना का आदेश दिया कि इस गैंग को जल्द से जल्द रोकना है। पुलिस ने इस सिलसिले में आखिरकार जीत हासिल की और आरोपी प्रेम कुमार के साथ उसके तीन शातिर साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम प्रेम कुमार, लक्ष्मण लाल देव, नागेंद्र कुमार लाल है। आरोपी दरभंगा के रहने वाले हैं सभी आरोपियों की तलाशी लेने के बाद आरोपियों के पास से पुलिस ने 34700 नकद बरामद की है साथ ही सोने और चांदी के जेवर भी जप्त किया है इतना ही नहीं आरोपियों के पास से विभिन्न विभिन्न प्रकार के पत्थर भी बरामद हुए है।
Read More:
आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने पुलिस के सामने इस बात को कबूल किया कि उनकी टीम छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा में भी लोगों के साथ फरेब किया करते थे। उन्होंने कई ठगी को वहां अंजाम दिया है। उनके खिलाफ पुलिस को काफी सबूत हाथ लग गए हैं और पुलिस ने इस बात का आश्वासन भी दिया है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक कड़ी चार्जशीट फाइल करेगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा जरूर दिलवाएगी।
Read More: