India News (इंडिया न्यूज़), politics: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के प्रवेश करने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। JDU सांसद लवली आनंद के बयान पर माहौल गर्मा गया है। उनके दिए गए बयान से किसानों का अपमान हुआ है, ऐसा RJD का कहना है। मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार पर लवली आनंद के दिए गए बयान को शर्मनाक बताया गया और साथ यह अभी कहा है कि किसानों से जदयू माफी मांगे। जानकारी के मुताबिक राजनीति में निशांत कुमार की एंट्री पर लवली आनंद ने कहा था कि, पॉलीटिशियन के बच्चे अगर पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे तो क्या खेती-बाड़ी करेंगे। राजद ने इसी मौके को देखते हुए जदयू पर हमला बोला और कहा की जिनकी मेहनत से हमारा पेट भरता है उनके बारे में ऐसी विचारधारा रखने पर शर्म आनी चाहिए।
Read More: Bihar Weather: राजधानी में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में मानसून का भारी असर
RJD अपनी लवली आनंद को सारे किस समाज से माफी मांगने के कहा है। अन्नदाता का इस तरह अपमान सहा नहीं जाएगा। लवली आनंद में अपने बयान में यह भी कहा था कि राजनीति में प्रवेश करना आम बात नहीं है। इस बात पर भी RJD ने कहा कि किसान के बच्चे भी अफसर बनाकर दिखाते हैं, कोई IAS तो कोई IPS बनता है। जिस तरीके से किसान सम्मान का अपमान किया गया है इसके लिए JDU को माफी मांगनी ही चाहिए। लवली आनंद से इस मामले बात करने के बाद उन्होंने कह की।उनका कहना कुछ गलत नहीं था अगर डॉक्टर, वकील, टीचर या कलाकार माता-पिता के बच्चे इसी प्रोफेशन को अपनाते हैं तो राजनीति में इस बात को कहना गलत कैसे हो गया। JDU ने RJD के इस हारकर की निंदा की और माफी मांगने पर भी मनाई की।
Read More: JDU Executive Meeting: आज होनी है JDU की बैठक, CM नीतीश ले सकते है बड़े फैसले