India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Prashant Kishor on CM Nitish: प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने बताया कि नीतीश कुमार ने बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा। उन्होंने एक ऐसा कारण बताया जो हैरान करने वाला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को हमसे ज्यादा कोई नहीं जानता। प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट की कीमत समझाई। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग नीतीश कुमार को उतना नहीं जानते होंगे जितना हम जानते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़ा मंत्रालय इसलिए नहीं मांगा क्योंकि उन्हें लगा कि अगर वो किसी को बड़ा मंत्रालय देंगे तो कोई न कोई नेता उनके खिलाफ खड़ा हो जाएगा। इसलिए ऐसा मंत्रालय दें कि वो काम न कर पाए और उसकी चर्चा ही न हो। प्रशांत किशोर ने कहा कि काम करने वाले नेता को ही चुना जाना चाहिए।
नहीं तो संविधान आपको उसे तुरंत कुर्सी से हटाने का अधिकार देता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब नाली और सड़क पर वोट देना बंद करें। बच्चों के भविष्य की चिंता करें। बच्चा पढ़ेगा तो वो तुरंत आपको गरीबी से बाहर निकाल देगा, फिर नेता के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read: NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक को लेकर सियासी भूचाल तेज, इस नेता ने दिया तेजस्वी को अल्टीमेटम