India News Bihar (इंडिया न्यूज),Lalu Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में एनडीए जहां महागठबंधन पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है, वहीं महागठबंधन राजतंत्र और निरंकुशता के आरोप लगा रहा है। इन सबके बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने PM नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खबरदार अगर देश के संविधान बदलने की कोशिश की तो देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
लालू यादव ने आगे यह भी कहा कि बीजेपी काफी घबराहट में है। मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं। 400 पार की बात बीजेपी घबराहट में कर रही है। इनके नेता (PM मोदी) खुलेआम बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे। लालू ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि ये बाबा साहब भीमराव अम्बेडर का बनाया हुआ संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उसका आंख निकाल लेगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत आने पर संविधान बदल देंगे। लोगों से प्रचंड बहुमत मांग रहे हैं। पूर्व में भी लोगों को याद होगा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी। तब देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को नेस्तनाबूद किया था। अब वही हाल इन लोगों का फिर से होने वाला है।