होम / 67 लाख 28 हज़ार के साथ व्यक्ती को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

67 लाख 28 हज़ार के साथ व्यक्ती को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : May 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के बेगूसराय से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें की एक व्यक्ति को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से 67 लाख 28 हजार रुपए बरामद हुए है। रूटीन चेकिंग में बेगूसराय पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखा तो उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने उसे रोका तलाशी के बाद व्यक्ति के पास से काफी बड़ी मात्रा में नकद रुपए मिले। व्यक्ति का नाम नीतीश कुमार है। पुलिस ने जब व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो उसने कहा कि यह सारे रुपए उसके नहीं बल्कि उसके एक जानने वाले का है जिसका नाम अनुराग कुमार है और वह पेढौली का रहने वाला है जबकि नीतीश कुमार ने खुद को मारांची का बताया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने जब करी पूछताछ की तो उसने अपने बारे में बताया कि उसका सिक्योरिटी और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। उसका कहना है कि इतने सारे रुपए उसके जानने वाले उसे मंगवा रहे थे। शीला नीतीश कुमार बेगूसराय पुलिस के हिरासत में है पर पुलिस उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सारे नकद रुपए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस जब बंदे भारत ट्रेन में जांच पड़ताल के लिए आई इस दौरान नीतीश कुमार तुरंत ट्रेन से नीचे उतर गए दरअसल आदेश अनुसार शराब कारोबार पर नजर रखने के लिए पुलिस ट्रेन में लोगों की जांच करती है। अनुमान लगाया जा रहा है की जांच पड़ताल के दर से नीतीश कुमार पैसों के साथ बेगूसराय स्टेशन पर ही उतर गए। उन्हें संदिग्ध अवस्था में देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से रुपए बरामद हुए। इस घटना की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है फिलहाल रकम बड़ी है इसलिए पुलिस ने पैसे अपने कब्जे में रखा हुआ है। नीतीश कुमार कितना सच बोल रहे हैं कितना झूठ इस बात पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox