India News ( इंडिया न्यूज ) Rajy Sabha Election 2024: हाल ही में RJD की तरफ से संजय यादव और मनोज झा को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में दोनों नेता आज यानी 15 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि दाखिला करने की आज आखिरी तारीख है। लेकिन इसी बीच तेजस्वी यादव के सलाहकार रह चुके संजय यादव को राज्यसभा भेजने पर जेडीयू भड़क गई है। नीतीश की पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान जारी करते हुए इस पर सवाल उठाए हैं।
नीरज कुनार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बयान जारी करते हुए तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। इसके साथ उन्होंने RJD के 4 नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि आखिर इन्हें क्यों नही मौका दिया गया। उन्होंने अपने बयान में उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और शिवानंद तिवारी का नाम लिया।
नीरज कुमार ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में चलाया साला राज और बेटा को मौका मिला तो चलाया निजी सहायक राज। इन्होंने बिहार के कार्यकर्ता पर भरोसा करने के बजाए हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक जैसे नेता मुंह देखते रह गए। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, और अति पिछड़ों की बात करने वालों ने आज हरियाणा की राजनीतिक नस्ल पर भरोसा किया। उन्होंने आगे कहा राजनीतिक कार्यकर्ता की हकमारी करना इनका डीएनए रहा है।
Also Read: UPSC 2024 Exam Notification Out: UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स