होम / Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर संजय यादव का आया पहला बयान, कही बड़ी बात

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर संजय यादव का आया पहला बयान, कही बड़ी बात

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Rajya Sabha Election 2024: आरजेडी की तरफ से नमांकन दाखिल करने गए संजय यादव ने गुरूवार 15 फरवरी को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी और जानमानस का जो मुझपे भरोसा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। सदन में मैं जनता के मुद्दों को उठाउंगा। मैं पार्टी, वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। फिर उन्होंने चुनौती के सवाल पर कहा कि ये जीवन ही चुनौती है।

दो सीटों पर किया गया नमांकन

बता दें कि बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर नमांकन हो रहा है। जिसमें RJD की तरफ से दो सीटों पर आज नॉमिनेशन दाखिल हुआ। राजद की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी माने जाने वाले संजय यादव ने नमांकन किया। वहीं इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। नॉमिनेशन होने के बाद संजय यादव ने मीडिया से बात भी की।

पार्टी ने दिया संजय यादव को बड़ा तोहफा

बता दें कि आरजेडी की ओर से मनोज झा को दूसरी बार राज्यसभा जाने का मौका मिला है। वहीं संजय यादव तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक काफी समय पहले संजय यादव के करीबी होने पर तेज प्रताप और तेजस्वी में अंतर्कलह भी देखा गया था। तेज प्रताप की तरफ से संजय यादव का विरोध किया गया था। फिर उसके बाद से तेजस्वी यादव ने संजय यादव का साथ नही छोड़ा। फिर इसी बीच संजय यादव को राज्यसभा भेज कर तेजस्वी यादव और पार्टी ने अपनी तरफ से बड़ा तोहफा दिया है।

Also Read: Niyojit Shikshak: बिहार सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग, ऑफलाइन ली जाएगी परीक्षा

Also Read: Bihar Politics: बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद पहली बार लालू-नीतीश की मुलाकात, दोनों के बीच क्या हुई बात?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox