India News ( इंडिया न्यूज ) Rajya Sabha Election 2024: आरजेडी की तरफ से नमांकन दाखिल करने गए संजय यादव ने गुरूवार 15 फरवरी को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी और जानमानस का जो मुझपे भरोसा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। सदन में मैं जनता के मुद्दों को उठाउंगा। मैं पार्टी, वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। फिर उन्होंने चुनौती के सवाल पर कहा कि ये जीवन ही चुनौती है।
बता दें कि बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर नमांकन हो रहा है। जिसमें RJD की तरफ से दो सीटों पर आज नॉमिनेशन दाखिल हुआ। राजद की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी माने जाने वाले संजय यादव ने नमांकन किया। वहीं इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। नॉमिनेशन होने के बाद संजय यादव ने मीडिया से बात भी की।
बता दें कि आरजेडी की ओर से मनोज झा को दूसरी बार राज्यसभा जाने का मौका मिला है। वहीं संजय यादव तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक काफी समय पहले संजय यादव के करीबी होने पर तेज प्रताप और तेजस्वी में अंतर्कलह भी देखा गया था। तेज प्रताप की तरफ से संजय यादव का विरोध किया गया था। फिर उसके बाद से तेजस्वी यादव ने संजय यादव का साथ नही छोड़ा। फिर इसी बीच संजय यादव को राज्यसभा भेज कर तेजस्वी यादव और पार्टी ने अपनी तरफ से बड़ा तोहफा दिया है।
Also Read: Niyojit Shikshak: बिहार सरकार ने मानी नियोजित शिक्षकों की मांग, ऑफलाइन ली जाएगी परीक्षा
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…