होम / Ram Vilas Paswan Birthday: रामविलास पासवान के जन्मदिन पर भावुक हुए भाई पशुपति, कह दी बड़ी बात

Ram Vilas Paswan Birthday: रामविलास पासवान के जन्मदिन पर भावुक हुए भाई पशुपति, कह दी बड़ी बात

• LAST UPDATED : July 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Vilas Paswan Birthday: आज लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का 78वां जन्मदिन है, और इस मौके पर कई नेताओं और समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

आज रामविलास का जन्मदिन

रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में एक वंचित परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जामुन पासवान और माता का नाम सिया देवी था। अपने राजनीतिक सफर के दौरान रामविलास पासवान ने कई संघर्षों का सामना किया और बिहार एवं देश की राजनीति में वंचितों की आवाज को प्रमुखता से उठाया।

ये भी पढ़ें: Train Incident: ट्रेन में अचानक दिखा महिला का कटा पैर, स्टेशन पर मचा हड़कंप

इस विशेष अवसर पर, उनके भाई पशुपति पारस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “परिवार जिनका मंदिर था, स्नेह जिनकी शक्ति थी, परिश्रम जिनका कर्तव्य था, परमार्थ जिनकी भक्ति थी- ऐसे महान ईश्वरतुल्य, परम पूज्य ‘बड़े भईया’ को उनके जन्मदिन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन!”

चिराग पासवान ने भी दी श्रद्धांजलि

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भी उन्हें याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा।” इसके साथ ही उन्होंने कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जो उनके पिता के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों में उनके परिवार के प्रति उनकी विशेष भावना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें नमन। रामविलास जी आजीवन शोषितों, वंचितों व गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे। विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक दायित्वों का कुशलता से पालन करने वाले रामविलास जी, देशहित को सबसे ऊपर रखकर सामाजिक समरसता के लिए जीवनपर्यंत प्रतिबद्ध रहे।”

ये भी पढ़ें: JDU Neeraj Kumar: नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले ‘ट्विटर बबुआ किस गोला पर हैं?’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox