होम / बिहार पर हो सकता है रेमल चक्रवाती का असर, जिलों में जारी किया अलर्ट

बिहार पर हो सकता है रेमल चक्रवाती का असर, जिलों में जारी किया अलर्ट

• LAST UPDATED : May 27, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: Remal Cyclone का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज़ तूफान और बारिश के आसार दिख रहे है। यह तूफान और बारिश रेमल साइक्लोन का असर है। जानकारी के मुताबिक तूफान बंगाल की खाड़ी की तरफ से उठता हुआ बिहार तक पहुंच सकता है। बंगाल में उठा चक्रवर्ती तूफान का असर बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तक पहुंचने का आसार दिखा रहा है। इसके प्रभाव में कुछ जिलों को बिहार के मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, किशनगंज और मधेपुरा जिलों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। दक्षिण बिहार में हल्की बारिश के साथ हवा बहने की संभावना बताई गई है। मौसम के बदलाव से इस भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी। पर मौसम विभाग में चेतावनी जारी करने के दौरान यह भी कहा है कि साइक्लोन का असर इतना हानिकारक नहीं होगा। मेरे सर से केवल मौसम में बदलाव आएगा पर किसी भारी संकट की कोई संभावना नहीं है। इस साइक्लोन का नाम ओमान के द्वारा रखा गया है।

तूफ़ान का मानसून पर असर

रेमल चक्रवाती का असर मानसून पर भी पढ़ सकता है मौसम विभाग इसकी जानकारी समय के अनुसार जारी करेंगे तूफान के टकराव के बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि मानसून के ऊपर तूफान कितनी भारी पड़ेगी। जान का मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 19 मई तक मानसून अंडमान निकोबार पहुंच चुकी थी। मौसम विभाग के अनुसार अगर इसी गति में मौसम बदलना होता रहा तो इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि तूफान का सफल नहीं पड़ेगा मानसून अपने निर्धारित समय लगभग 31 मई तक केरल में प्रभाव दिखाएगा।

Read More:

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox