India News (इंडिया न्यूज़)Bihar, RJD leader Attacks on PM Modi: आज पीएम मोदी ने बंगाल में पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो ट्रैन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए जंगलराज की बात कही थी। पीएम के इस कार्यक्रम के बाद RJD के नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने आरजेडी पर जंगल राज भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर हमला किया है।
दरअसल, पीएम ने कहा था कि बिहार के बेतिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। “
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।”
RJD मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पीएम मोदी किस मुंह से लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हैं। वही शक्ति यादव ने कहा कि हमारी सरकार जंगल राज की नहीं बल्कि सुशासन की थी। पीएम मोदी अपने संबोधन में मणिपुर की घटना क्यों भूल जाते हैं। आगे कहा कि पीएम मोदी गोधरा कांड को क्यों भूल जाते हैं। मोदी महिला पहलवान के साथ दो व्यवहार क्यों नहीं याद करते है।
Also Read: